महिमा
बिजोलिया। कस्बे की इंद्रा कॉलोनी स्थित बालाजी चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक कार्तिक तोतला पुत्र पुरुषोत्तम तोतला निवासी मांगटला (हाल निवासी बिजोलिया) बताया गया है, जो गर्मी की छुट्टियों में घर आया हुआ था। जानकारी के अनुसार, कार्तिक अपने छोटे भाई के साथ मकान की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान वह किसी करंट प्रवाहित वस्तु की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर ही अचेत हो गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी ओम मेड़तिया ने बताया की कार्तिक शांत स्वभाव का और होनहार छात्र था। वह बारां जिले के एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत था और छुट्टियां बिताने के लिए अपने परिवार के पास बिजोलिया आया हुआ था। मृतक के पिता पुरुषोत्तम तोतला एक सैंड स्टोन फैक्ट्री में मुनीम के रूप में कार्यरत हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। शव को बिजोलिया के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।