Homeभीलवाड़ासिनेमा ऑन व्हील्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में डेढ़...

सिनेमा ऑन व्हील्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में डेढ़ लाख छात्रों को मल्टीप्लेक्स अनुभव

मोनू सुरेश छीपा।

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा ../शाहपुरा जिला मुख्यालय के राजस्थान राज्य में शिक्षा विभाग और यूनिसेफ द्वारा अनुमोदित ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी जीवन मूल्यों को ऑडियो विजुअल के माध्यम से प्रदर्शित
सिनेमा ऑन व्हील्स रोड पर चलने योग्य वास्तविक डिजिटल मल्टीप्लेक्स सिनेमा जिसमें 48 आरामदायक सीट्स के साथ डिजिटल पिक्चर और सराउंडिंग साउंड का रोमांचक अनुभव ग्रामीण विद्यार्थी बालक बालिकाओं में महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों को अविस्मरणीय मल्टीप्लेक्स अनुभव के माध्यम से प्रसारित करने में संलग्न है।
शिक्षा विभाग और यूनिसेफ द्वारा अनुमोदित ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी जीवन मूल्यों को ऑडियो विजुअल के माध्यम से प्रदर्शित होता है प्रभावशाली शॉर्ट्स फिल्म्स, लघु नाटिका, डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कई प्रेरक और संवेनशील मुद्दों पर जैसे “गुड टच – बैड टच” , जेंडर संवेदनशीलता , साइबर क्राइम , बाल विवाह , नशामुक्ति इत्यादि पर जागरूक होते हैं एक विशाल मोबाइल सिनेमा द्वारा बच्चों के लिए उनके स्कूल के द्वार पर ही फ़िल्म दिखाने की व्यवस्था प्रदान की जाती है । स्कूली छात्र छात्राओं को अपने गुरुजनों के साथ समूह में गंभीर मुद्दों पर संवाद , विचार-विमर्श का अवसर तथा मंच भी प्रदान किया जाता है गौरतलब है की
सिनेमा ऑन व्हील्स ने जयपुर में वर्ष 2020 से एक सिनेमा के माध्यम से आरंभ हुई वर्तमान में कुल 4 सिनेमा कंपनी उपलब्ध है जो कि राजस्थान में कार्यरत है। कोरोना के व्यवधान के उपरांत पिछले 24 माह में 16 जिलों, 600 गाँवों में करीब 1.50 लाख से अधिक बच्चो और 6 हजार से अधिक टीचर्स को लाभान्वित हुए हैं इस सिनेमा कार्यक्रम को “आवास फाउंडेशन”, एस के फाउंडेशन” और कोंगोटा फाउंडेशन के सीएसआर प्रोग्राम के अंतर्गत आर्थिक सहयोग से संचालित किया जाता है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत के बच्चों तक ज्ञानवर्धक और मनोरंजक साधन से विभिन्न उपयोगी विषयों को उनकी समझ बढ़ाने और प्रेरित करना है

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES