वैर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया , सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ ने पार्टी का झण्डा फहराया
शशिकान्त शर्मा
स्मार्ट हलचल,वैर|भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल वैर में अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आज पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया , सभी बूथों पर कार्यकर्ताओ ने पार्टी का झण्डा फहराया और महामंत्री राखीलाल सैनी के निवास पर बैठक रखी गई जिसमें दीनदयाल उपाध्याय जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर जीवन परिचय पर चर्चा की , पूर्व मण्डल अध्यक्ष तेजाराम जाटव का साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया, बूथ अध्यक्षों , मिडिया प्रभारी हेमन्त कश्यप का का पार्टी का डुपट्टा पहनाकर सम्मान किया आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ जिसमें महामंत्री राखीलाल सैनी, पूरन महावर , सत्यपाल चौधरी, उपाध्यक्ष संजय सोनी, उमेश गोयल , नरेन्द्र धाकड, सतीश प्रजापत, कमलकान्त सैनी, मंत्री हरिओम शर्मा, वेदप्रकाश दत्तात्रेय, सूरज सैनी, लक्ष्मण प्रजापत, संजय , शुभम ठाकुर , दीपक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे