मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/68वीं वृत स्तरीय उच्च प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन आज राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ के खेल मैदान में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल एवं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कबड्डी में विट्ठलपुरा वर्सेज धाकड़ खेड़ी के बीच खेला गया । धाकड़ खेड़ी विजेता रही । वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच रायसिंहपुरा वर्सेस नीम का खेड़ा रायसिंहपुरा विजेता रही ।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट ,विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार सनाढ्य, लादू लाल खटीक, अनीता सुराणा, नीलकमल पटवा, हर्षित पवार, गोवर्धन वैष्णव, राकेश ओस्तवाल, मुकेश व्यास, अशोक जैन, सतीश खंडेलवाल, सुनील नागौरी ,घिसू लाल स्वर्णकार ,महावीर लड़ा, निर्मल भंडारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश पुरोहित, सत्य प्रकाश खटीक, ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी सुशील कुमार जोशी आदि उपस्थिति रहे ।


