ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चितौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर कांग्रेस शहर व ग्रामीण ब्लॉक कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ. व्यास के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि डॉ. व्यास ने पीसीसी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पूरे प्रदेश में कांग्रेस को सशक्त व मजबूत बनाने का काम किया था एवं चित्तौड़गढ़ से निर्वाचित होने के बाद विकास के नए आयाम स्थापित किए, उन्होंने अपना जीवन विभिन्न संवैधानिक और संगठनात्मक भूमिकाओं के जरिए कांग्रेस और जनसेवा के लिए समर्पित किया। कांग्रेस पार्टी एवं मेवाड़ क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
प्रवक्ता ने बताया की कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोट, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, उप सभापति कैलाश पंवार, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, गोविंद शर्मा, जिला प्रवक्ता राजेश सोनी, महामंत्री अहसान पठान, जिला कार्यालय प्रभारी गणेशलाल जाटोलिया, मोहनसिंह भाटी, अंबालाल शर्मा, शहर प्रवक्ता नवरतन जीनगर, महामंत्री शंभुलाल प्रजापत, पार्षद कमल गुर्जर शैलेंद्रसिंह शक्तावत, सरपंच शांतिलाल डांगी, रामेश्वरलाल बैरवा, निजाम शेख, रामेश्वर लाल अहीर, रतनदेव मोहिल, रतनलाल सालवी, राजेश खटवानी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।