(मदन मोहन गर्ग)
गंगापुर सिटी/स्मार्ट हलचल।दीपक चौहान को गंगापुर सिटी नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।आयुक्त रिंकल गुप्ता के एपीओ होने के बाद स्वायत शासन विभाग राजस्थान के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी करते हुए नगर पालिका सपोटरा के अधिशासी पद पर कार्यरत दीपक चौहान को गंगापुर सिटी आयुक्त के रिक्त पद पर अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। उल्लेखनीय है कि दीपक चौहान पूर्व में भी गंगापुर सिटी नगर परिषद आयुक्त के पद पर रह चुके है।