दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी स्वास्थ्य की अलख जगने लगी है। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कालेड़ा कंवरजी में निर्मित सार्वजनिक ओपन जिम ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। शुक्रवार को निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही शनिवार से यह ओपन जिम आमजन के लिए खोल दिया गया, जिससे अब महिला-पुरुषों सहित गांव के युवक-युवतियों को अपने ही गांव में नि:शुल्क फिटनेस की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
ग्राम पंचायत प्रशासक अर्पित जोशी ने बताया कि अब तक ग्रामीण युवाओं को व्यायाम के लिए आसपास के शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लंबे समय से चली आ रही इस मांग को देखते हुए अजमेर जिला परिषद की आम सभा में ओपन जिम निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद साकार रूप दिया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा राज्य वित्त आयोग मद से 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। निर्माण पूर्ण होने के पश्चात ठेकेदार द्वारा ओपन जिम ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही छोटे बच्चों के खेल-मनोरंजन के लिए झूलों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे यह स्थान परिवारों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यह ओपन जिम बनास नदी व तालाब किनारे स्थित छप्पन बाबा के प्राचीन मंदिर के समीप विकसित किया गया है। तालाब की पाल पर बनी सड़क से जिम तक पहुंच आसान है, जहां दोनों ओर जलराशि और हरियाली प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाती है।
बीसलपुर बांध के जल भराव से घिरा यह क्षेत्र रमणीय वातावरण से परिपूर्ण है। यहां व्यायाम करते समय ग्रामीणों को शुद्ध हवा, जल में विचरण करते जलीय पक्षियों के दर्शन और प्रकृति की गोद में मानसिक शांति का अनुभव होगा। ग्रामीणों ने इस जनहितकारी सौगात के लिए जिला परिषद व ग्राम पंचायत प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।


