बानसूर।स्मार्ट हलचल|कांग्रेस संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर कस्बा निवासी राहुल आर्य को नगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राहुल आर्य ने आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करुंगा। आर्य की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने साफ़ा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष भीमसिंह गुर्जर, पार्षद शिवचरण रावत, मुकेश सैनी,अजय यादव, प्रदीप यादव, अमित यादव, महेंद्र ढाकला, दिनेश यादव, सुभाष सैनी, रजनीश पुरोहित, सरजीत यादव, रणजीत कसाना, ऊषा देवी व मुकेश देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।