स्मार्ट हलचल|वैर शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका में कार्यालय में शहरी सेवा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। वार्ड एक ,दो, का आयोजन नगर पालिका में किया गया। जिसमें विधायक बहादुर सिंह कोली, अध्यक्ष नगर पालिका विष्णु महावर, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र गर्ग,समस्त पाषर्द गण समस्त स्टाफ मौजूद रहे। विधायक द्वारा फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया गया। आम जनों से विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त किए गए लाइट सही करवाने, नाली सफाई, पेंशन, राशन कार्ड, जन्म- मृत्यु, विवाह पंजीकरण, आदि के आवेदन प्राप्त किए गए।जिनका तुरंत ही मौके पर समाधान किया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत दो लाभार्थियों को आवास योजना की प्रथम किश्त पचास हजार रुपए चैंक वितरित किए , एवं सीएम स्वनिधि के एक अंतर्गत लाभार्थी को दस हजार रुपए का चैक दिया गया।कैंप अवधि में आम जन की समस्त प्रकार की समस्याओं को समाधान किया गया।