( नवप्रीत कौर)
हरियाणा हिसार/स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय, बरवाला से सेवानिवृत हुए प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में भाजपा की टिकट पर अपनी दावेदारी जताई है। बुधवार को एक प्रैस कांफ्रेंस में डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि वे लंबे समय से समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जन जागरण अभियान चलाकर मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए गांवों में दौरे किए और गरीब कन्याओं के विवाह और छात्राओं की शिक्षा तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें तथा आर्थिक सहायता देने में भी अहम योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि वे भारत विकास परिषद वीर शाखा हिसार के सचिव हैं तथा अनेक शैक्षणिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाज हित के कार्यों को और अधिक गति देने तथा समाज के आखिरी व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए वे राजनीति के माध्यम से समाजसेवा का संकल्प लिया है तथा भारतीय जनता पार्टी से बरवाला हलके से टिकट की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी को ही अपने विचारधारा की पार्टी मानते हैं। उनका मंतव्य है कि यदि उन्हें टिकट मिलती है तो वे भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे। प्रेस वार्ता के दौरान बोलते हुए डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि आज सामाजिक समरसता, शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर पारदर्शिता के साथ और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। आर्य ने कहा कि वे परिवारवाद के विरोधी हैं और राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रारंभ से समर्थक रहे हैं।