(बजरंग आचार्य )-
सादुलपुर,न्यायालय मोटरयान दावाधिकार क्रम संख्या 1 राजगढ़ चूरू के पीठासीन अधिकारी दीपक पाराशर (आरजेएस जिला न्यायाधीश संवर्ग ) ने क्लेम याचिका संख्या 71/2023 अववानी मंजू आदि वर्सेस आदि मे प्राथीगण के पक्ष में 1,18,03090 रुपये क्लेम पारित किया।प्रकरण के अनुसार 14 फरवरी 2023 को बलवीर सिंह एफसी राजस्थान पुलिस अपनी कार से चूरू से राजगढ़ आ रहा था सुबह करीब 10 बजे सिरसला के पास बस चालक ने कार चालक क़े टक्कर मारकर दुर्घटना कारित की जिसमें लगी चोटों से इलाज के दौरान बलवीर की मृत्यु हो गई।
मृतक की पत्नी, पुत्री, पुत्रगण व माता ने क्लेम याचिका पेश की। याचिका पेश करने की 24 अप्रैल 2023 से 7.5 प्रतिशत ब्याज देने के भी आदेश दिए। प्राधिकरण की ओर से पैरवी अधिवक्ता मनोज पचार ने की।