किशन खटीक/
रायपुर /स्मार्ट हलचल/ नाथडियास शिक्षा, चिकित्सा और सड़क मार्ग सहित क्षेत्र में सभी आवश्यक विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात विधायक लादूलाल पीतलिया ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथडियास में नवनिर्मित कक्षा कक्षों के लोकार्पण समारोह के दौरान कही।
विधायक पीतलिया ने बताया कि विद्यार्थियों को अब उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि विद्यालय में हाल ही में विज्ञान (गणित) संकाय की शुरुआत की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाया जाए।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने तुरकिया बावजी देवस्थान के पास सराय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की घोषणा भी की।
इस अवसर पर पंचायत समिति रायपुर के नेता प्रतिपक्ष बसंती लाल गुर्जर, विधानसभा संयोजक रामेश्वरलाल छिपा, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. मीरा कीराड़, उपाध्यक्ष सूरजमल कुमावत, जिला प्रमुख प्रतिनिधि लेहरू लाल भील, विधायक प्रतिनिधि शुभम सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर, विकास अधिकारी संजय शर्मा, खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार दाधीच, ग्राम विकास अधिकारी वेदपाल यादव सहित अनेक ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।