ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|सक्षम सेवा संस्थान द्वारा चित्तौडगढ़ मे चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त चित्तौड अभियान के तहत संस्था द्वारा शहर के कई गार्डनो की सफाई का जिम्मा उठाया गया, जिसमे उन गार्डन की सफाई के साथ उसमे वृक्षारोपण भी करवाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते मंगलवार को न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित तीन गार्डनो की सफाई संस्था द्वारा करवाई जा रही है, जिसमे आसपास के स्थानीय लोगो की भी सहभागिता हो रही है। स्थानीय लोगो नें बताया की गार्डन की गंदगी से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जो की सफाई के बाद खुश नज़र आ रहे है। संस्था के सदस्यो द्वारा आस पास के लोगो को प्लास्टिक मुक्त चित्तौडगढ़ के महत्व को समझाते हुए प्लास्टिक का ईस्तमाल न करने की समझाइस की गई।
गार्डन की सफाई के वक्त संस्था के योगेश कनोजिया, विजय गुप्ता, अनिल पोखरना, प्रवीण जैन, रतन लाल हिंगड़, राकेश सेठिया, विजय मालू, नरेश भड़क्तिया, सिद्धार्थ दोषी के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


