Homeभीलवाड़ाशुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे आवश्यक-पीईईओ मीणा

शुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे आवश्यक-पीईईओ मीणा

शिक्षिका ने अपने बेटे की नॉकरी की खुशी पर 14 तारीख को 14 पौधे देकर मनाया जन्म दिन

स्मार्ट हलचल,काछोला| 14 फरवरी-शुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे आवश्यक है,पेड़ पौधे हमारे जीवन मे बड़ी भूमिका निभाते है जहाँ एक और पेड़ हमे फल,फूल,ओषधि देते है वही दूसरी और पेड़ हमारे शरीर को ऑक्सीजन देते है यह बात धामनिया पीईईओ विजय लक्ष्मी मीणा ने पौध रोपण के दौरान कही। प्रभारी प्राध्यापक जगदीश मंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा,व क्षेत्र में खुशहाली,समृद्धि व आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा।हीरा लाल शर्मा ने कहा कि पौधरोपण के बाद संरक्षण करना जरूरी है,जिससे हमारे द्वारा किया गया पौधरोपण सार्थक रूप ले सके। जगदीश मंत्री ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र धामनिया में शिक्षकों के जन्म दिन हो या कोई से भी खुशी का दिन या अपने परिजनों की पुण्य तिथि पौधे लगाकर मनाते है वही धामनिया विद्यालय की शिक्षिका सुशीला कटेवा के सुपुत्र विनेश कटेवा के
सॉफ्टवेयर इंजीनियर जापान रेकुटेन कम्पनी टोक्यो जापान में नॉकरी मिलने से 14 तारीख जन्म दिन पर 14 फूलदार,फलदार,छायादार गमले व पौधे वितरण किये व पौधरोपण किया।करीब 60 लाख पैकेज में कार्यरत विनेश की माताजी सुशीला कटेवा राउमावि धामनिया में अध्यापिका कार्यरत है।इंजी विनेश के जन्म दिन पर विद्यालय के लगभग 900 विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व 14 तारीख को 14 पौधे लगाकर जन्म दिन मनाया। इस मौके पर पीईईओ विजय लक्ष्मी मीणा,प्राध्यापक हीरा लाल शर्मा, प्रकाश चतुर्वेदी,रमेश शर्मा, शाला दर्पण प्रभारी नाथू लाल सुथार,मनोज धाकड़,नन्द लाल प्रजापत,मंजू शर्मा,पप्पू मीणा,महावीर वैष्णव,देबी लाल गुर्जर,मोहन लाल सुथार,राजेन्द्र जागेटिया,बंशी लाल धाकड़,सीमा धाकड़,रामप्यारी मीणा,राजकुमार प्रजापत,मोहम्मद शाबीर रँगरेज सहित आदि उपस्तिथ थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -