धौलपुर। स्मार्ट हलचल/भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय एकता शिविर अमेठी यूनिवर्सिटी राजस्थान में आयोजित किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत एंबेसडर, संयुक्त राष्ट्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय परामर्शक, और प्रख्यात प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक डॉ. डी.पी. शर्मा ने प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने ‘विकसित भारत रोडमैप’ पर विचार-विमर्श किया, जिसमें नवाचार, अनुशासन और कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए 200 प्रतिभागियों सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और प्रगति की भावना को मजबूत किया। डॉ. शर्मा के संबोधन में शैक्षिक सुधारों, डिजिटल परिवर्तन और युवाओं के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके। डॉ शर्मा ने कहा कि भारत कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए विज्ञान एवं तकनीकी में शोध और स्वच्छ भारत जैसे मिशन को सफल बनाएं।
अमेठी यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. अमित जैन ने डॉ. शर्मा को शिक्षा और राष्ट्रीय विकास में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम के राष्ट्रीय एकता शिविर समन्वयक डॉ मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।