नगरपरिषद करौली द्वारा स्वच्छ करौली अपना करौली अभियान शुरू
(मदन मोहन गर्ग)
करौली।स्मार्ट हलचल/नगरपरिषद क्षेत्र करौली सभापति के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत ” स्वच्छ करौली अपना करौली” के थीम पर सभापति श्रीमति पूनम पचौरी, विधायक प्रतिनिधि विश्वेन्द्र सिंह, सभापति प्रतिनिधि मुकेश पचौरी तथा आयुक्त करणी सिंह के नेतृत्व में उपस्थित पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, सुमित गर्ग, पार्षद आकाश कुशवाह, नरेश सैनी, संजय शर्मा व परिषद कार्मिक व कार्यवाहक जमादारों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वयं द्वारा सफाई की गई व साथ ही सफाई व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त आम जन दुकानदारों व भवन प्रतिष्ठान मालिकों से अपील की गई की कोई भी व्यक्ति, दुकानदार कचरा ना फैलाये। कोई भी दुकानदार, व्यक्ति कचरा फैलाता पाया गया या उसकी दुकान के आगे कचरा पाया जाता है तो जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।