Homeराज्यउत्तर प्रदेशबाबा लालदास घाट पर साफ पानी की व्यवस्था करें: नगरायुक्त

बाबा लालदास घाट पर साफ पानी की व्यवस्था करें: नगरायुक्त

-नगरायुक्त ने अधिकारियों के साथ किया बाबा लालदास घाट का निरीक्षण
सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज दोपहर निगम अधिकारियों के साथ बाबा लालदास घाट का निरीक्षण कर छठ पूजा तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने घाट क्षेत्र में पूरी तरह साफ सफाई तथा नदी में साफ पानी की व्यवस्था करने के साथ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि आज दोपहर अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव व नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीन शाह के साथ बाबा लालदास घाट पहुंचे और छठ पूजा के लिए नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों की दृष्टि से जायजा लिया। नगरायुक्त ने घाट तक पहुंचने के मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त करने और विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने दोनों किनारों पर घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक बार फिर देख लें कि यदि नदी में सोलिड वेस्ट है तो उसे निकलवा दें और ऊपर तैरने वाले कचरे को भी साफ करा लें। उन्होंने घाट क्षेत्र में पानी को जाल से छानने तथा उसे और स्वच्छ करने के लिए फिटकरी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने घाट के अलावा बाबालाल दास बाड़ा क्षेत्र में हर खंभे पर लाइट की व्यवस्था सही रखने तथा महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रुम की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने बाबा लालदास बाड़ा क्षेत्र स्थित शिव धाम में कल से शुरु हो रहे देश के प्रख्यात साधु संतों के प्रवचनों के दृष्टिगत भी साफ सफाई के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पानी साफ करने के लिए फिटकरी के छिड़काव के अलावा घाट पर साफ पानी के लिए बोरिंग से भी पानी डाला जायेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES