Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विधायक आक्या ने नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की सफाई व्यवस्था...

विधायक आक्या ने नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा की

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|अपने एतिहासिक दूर्ग व अपनी आन, बान व शान के लिये विश्व विख्यात है, प्रति वर्ष लाखो की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक चित्तौड़गढ़ घुमने आते है लेकिन अग्रणी स्वच्छ शहरो की सूची में चित्तौड़गढ़ का नाम शामिल नही होना हमे सोचने पर विवश कर देता है। यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि आने वाले दिनो में हम सभी मिलकर अपने सामुहिक व सतत प्रयासो से चित्तौड़गढ़ को अग्रणी स्वच्छ शहरो की सूची में शामिल करावे। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शुक्रवार को यूआईटी सभागार में नगर परिषद क्षेत्र चित्तौडगढ़ के विभिन्न वार्डो की समस्याओ व उनके निराकरण हेतु नगर परिषद व यूआईटी के अधिकारियो की सामुहिक बैठक में व्यक्त किये।
इस दौरान विधायक आक्या ने नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा की।
इस पर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त जितेन्द्र मीणा ने बताया की शहर की सफाई व्यवस्था में 420 सफाई कर्मचारी व जमादार कार्यरत है। इसके साथ ही प्रत्येक दिवस नगर परिषद के दो वार्डो में सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सफाई कर्मचारियों व नरेगा मजदूरो की टीम द्वारा सफाई की जा रही है इस कार्य में नगर परिषद के अधिकारियों की नियुक्ति कर मोनिटरिंग की जा रही है। यह अभियान आगामी 25 अगस्त तक चलाया जाएगा जिससे शहरी क्षेत्र में सफाई को लेकर आ रही समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।
विधायक आक्या ने कहा की उनके पास आमजनो द्वारा कचरा संग्रहण की गाड़ी के समय पर नही आने की शिकायत की जाती है। आयुक्त जितेन्द्र मीणा को शहर में निर्धारित समय पर कचरा संग्रहण की गाड़ी पहुंचे, वार्डो में पर्याप्त साफ सफाई व खरपतवार की कटाई हो इसके लिये व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त जितेन्द्र मीणा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में ऑटो टिपर द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इस संबंध में शहरवासियों को कोई शिकायत होने पर संबंधित हेल्पलाईन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
विधायक आक्या ने शहर के चंदेरिया, कुम्भा नगर, मधुवन, महेशपुरम सहित विभिन्न क्षेत्रों में ठेकेदार द्वारा सीवरेज लाईन बिछाने के बाद पर्याप्त रोड नही बनाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की सीवरेज कार्य में लाईन डालने के बाद सिर्फ खाना पूर्ति कर उस स्थान को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है तथा ठेकेदार द्वारा अन्य स्थान पर कार्य आरम्भ कर दिया जाता है जिससे आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पडता है। उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देश प्रदान करते हुए कहा की एक स्थान पर सीवरेज लाईन बिछाने के बाद उस स्थान पर पर्याप्त सड़क का कार्य पूर्ण करने के पश्चात ही अन्य स्थान पर सीवरेज कार्य चालु हो यह सुनिश्चित किया जावे।
विधायक आक्या ने शहर में अनेक स्थानो पर रोड लाईटो के बंद होने की बात पर कहा की बरसात के मौसम मे सर्प आदि जहरीले जानवरों के निकलने का खतरा बना रहता है, ऐसे में रोड लाईट के बंद होने व अनेक काॅलोनियों में रोड लाईट नहीं होने से आमजन को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने प्रत्येक वार्ड में रोड लाईट चालु रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
विधायक आक्या ने शहर के गोरा बादल स्टेडियम की दुर्दशा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की शहर के मध्य स्थित गोराबादल स्टेडियम अनेक वर्षो से खेल प्रेमियो के लिये एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है लेकिन गत कांग्रेस सरकार के गलत निर्णय से आज यह अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। विधायक आक्या ने इसके पुनः निर्माण बाबत आयुक्त को निर्देश प्रदान किये।
विधायक आक्या ने कहा की अतिवृष्टि से शहर की क्षतिग्रस्त हो चुकी सडकों सहित समूचे शहर में रोड निर्माण का कार्य बरसात के मौसम के पश्चात चलाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद चेयरमेन सुशील शर्मा, यूआईटी कमिश्नर कैलाश गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र मीणा, अधिशाषी अभियंता भुपेन्द्र बंशीवाल, एटीपी संदीप गोचर, सहायक अभियंता मुनीर अली, ललित राजपुत, हरिमोहन प्रजापति, सतीश चौहान, कनिष्ठ अभियंता भरत जाट, मिनाक्षी वाधवानी, लेखाधिकारी दिलीप व्यास, हेमंत माहेश्वरी, वरिष्ठ प्रारूपकार सोमेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश चांवला, कमलेन्द्र प्रताप सिंह, अब्दुल वहीद आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES