अखिल कुमार शर्मा
स्मार्ट हलचल|वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र में मुख्य बाजार में बीते कई दिनों से नियमित सफाई नहीं होने से लापरवाही के चलते हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहें हैं। मुख्य सड़क पर रोजाना सफाई नहीं होने से कचरा जमा हो जाता है और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दीपक कुमार ने बताया कि गंदगी के कारण सड़क पर पॉलिथीन की थैली सब्जियों के छिलकों का देर पड़ा रहता है। कचरे के बीच भोजन की तलाश में निराश्रित गोवंश भी बड़ी संख्या में मुख्य मार्ग पर इकट्ठा रहते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है।


