Homeभीलवाड़ास्वच्छता अभियान व स्वदेशी संकल्प के साथ जिले के चिकित्सा संस्थानों में...

स्वच्छता अभियान व स्वदेशी संकल्प के साथ जिले के चिकित्सा संस्थानों में ‘वंदे मातरम् अभियान’ का उत्साहपूर्ण शुभारंभ

भीलवाड़ा, 15 नवंबर। स्मार्ट हलचल|वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर शनिवार को जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों में “वंदे मातरम् अभियान” का शुभारंभ उत्साह और राष्ट्रीय भावनाओं के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय भावना तथा स्वदेशी अपनाने के संकल्प के लिए प्रेरित किया।

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत सभी चिकित्सा संस्थानों में व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला एवं उप जिला चिकित्सालय पीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों द्वारा कार्यालय परिसरों तथा आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई। स्वच्छता गतिविधियों के उपरांत सभी उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प लिया तथा सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” गीत का भावपूर्ण गायन किया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के सभी ब्लॉक कार्यालयों में सुबह 11 बजे एक समान समय पर किया गया, जिससे पूरे जिले में एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति का संदेश प्रसारित हुआ। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देता है बल्कि कर्मचारियों और नागरिकों में राष्ट्रभक्ति, जिम्मेदारी और स्वदेशी के प्रति जागरूकता को भी मजबूत करता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES