सी पी गोयल
बारां, 24 दिसम्बर। स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जिले की ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहर रामगढ़ क्रेटर में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान में जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने सहभागिता करते हुए व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
अभियान में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, उप वन संरक्षक विवेकानन्द राव बङे सहित जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने श्रमदान कर रामगढ़ क्रेटर परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।
यह स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए स्वच्छ भारत मिशन के आह्वान तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के स्वच्छ, विकसित एवं आत्मनिर्भर राजस्थान के विजन से प्रेरित रहा। अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता जनभागीदारी से ही संभव है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ क्रेटर को राज्य सरकार द्वारा बारां जिले के ‘पंच गौरव’ में शामिल किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन महत्व की धरोहरों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और रामगढ़ क्रेटर सहित जिले की सभी सार्वजनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में निरंतर सहयोग करें।


