Homeराजस्थानअलवरनगर पालिका प्रशासन ने हटवाया अस्थाई अतिक्रमण, जेसीबी से नालियों की सफाई...

नगर पालिका प्रशासन ने हटवाया अस्थाई अतिक्रमण, जेसीबी से नालियों की सफाई कर चलाया स्वच्छता अभियान

सूरौठ।स्मार्ट हलचल|नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे के जटवाड़ा रोड पर सड़क सीमा में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की तथा कीचड़ से अटी नालियों की जेसीबी से गहरी सफाई करवा कर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। नगर पालिका सूरौठ के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार धाकड़ के निर्देश पर जटवाड़ा रोड पर पहुंची नगर पालिका टीम ने जटवाड़ा रोड से अतिक्रमण हटाया। नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता राजीव धाकड़, वरिष्ठ सहायक अरिहंत जैन तथा सफाई प्रभारी खेमराज मीणा आदि ने जटवाड़ा रोड पर पहुंचकर अवैध कब्जों को हटवाया तथा लोगों से सड़क सीमा में अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। बताया गया कि नगर पालिका क्षेत्र को जाम से मुक्ति दिलाने एवं स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। नगर पालिका के अधिकारियों ने सूरौठ के आम नागरिकों से अपील की कि वे सडक सीमा एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें और साफ-सफाई बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि मुख्य मार्गों और नालियों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है ताकि बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। नगर पालिका प्रशासन ने दुकानदारों और कस्बावासियों से अपील की है कि जिन्होंने सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण कर रखे हैं, वे स्वयं की इच्छा से उन्हें हटा लें। अन्यथा अभियान के तहत प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जटवाड़ा रोड के अलावा अन्य मार्गों पर भी नालियों की जेसीबी से सफाई की गई। नगर पालिका अधिकारियों का कहना कि नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना हमारी प्राथमिकता है। नागरिक सहयोग करेंगे तो सूरौठ को स्वच्छ नगर बनाना आसान होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES