“स्वच्छता ही सेवा”पखवाड़ा:
वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता का संदेश, जन जागरूकता अभियान जोर-शोर से जारी
स्मार्ट हलचल यूपी.वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
26 सितंबर को वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों—बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, मऊ, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया, और गाजीपुर सिटी—में दसवें दिन की शुरुआत “स्वच्छ भोजन पहल” अभियान और “स्वच्छता कैंपेन” से की गई। इसके तहत रेलवे स्टाफ को जागरूक किया गया और यात्रियों को भी कचरा सही तरीके से निपटाने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को समझाया गया कि गीला कचरा हरे डस्टबिन में, सूखा कचरा नीले डस्टबिन में और हजार्ड वेस्ट पीले डस्टबिन में डालें।
इसके साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें यात्रियों को कूड़ा-कचरा केवल कुड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, चौपाल, पाम्पलेट वितरण, सेल्फी पॉइंट्स, सामूहिक श्रमदान, मानव शृंखला और स्वच्छता संवाद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया।
अभियान के दौरान कर्मचारियों और यात्रियों को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने का संदेश दिया गया, ताकि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान को रोकने में योगदान दिया जा सके। इस अभियान में लगभग 800 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के माध्यम से रेलवे यात्री और कर्मचारी स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं, जिससे स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा का माहौल बन रहा है।