नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल/उपखंड के ढाणी मोरडी की में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा व डॉ भीमसिंह जाट के नेतृत्व में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को लेकर विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई करवाई गई एवं विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई गई। शपथ के माध्यम से बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक रूप से काम करने के लिए प्रतिवर्ष 100 घंटे अर्थात प्रति सप्ताह 2 घंटे समर्पित रहने तथा सौ व्यक्तियों को इस प्रतिज्ञा को लेने के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्वच्छता के लिए जागरूक कर अपने आसपास साफ सफाई रखकर अपने देश को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सकता है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2024 तक 15 दिनों तक चलेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य चरणजीतसिंह, डॉ भीमसिंह चौधरी, जगदीश सैनी, सुरेश यादव, महेश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मुखराम जाट, सुमेर सैनी, बाला बाई जाट सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।