सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत, 2 सितंबर 2025 को नगरपालिका राजगढ़ ने नगर के विभिन्न बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और कचरे के सही निपटाने की आदत को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर नगरपालिका प्रशासन ने सभी लाभार्थियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई। इसमें हर नागरिक ने अपने घर, दुकान, या प्रतिष्ठान से निकलने वाले कचरे को खुले में न फेंकने और केवल नगरपालिका की कचरा गाड़ी और दिए गए डस्टबिन का ही उपयोग करने का वचन दिया। शपथ में यह भी स्पष्ट किया गया कि खुले में कचरा फैलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए, अधिशासी अधिकारी राकेश अरोड़ा ने दो टीमों का गठन किया। इन टीमों ने वार्ड-वार जाकर डस्टबिन वितरित किए और लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग करने की प्रक्रिया समझाई। टीम 1 का नेतृत्व राकेश धायल और टीम 2 का नेतृत्व शांति कुमार ने किया। दोनों टीमों के सदस्यों ने अनुशासित ढंग से अपना कार्य करते हुए यह सुनिश्चित किया कि हर लाभार्थी तक डस्टबिन पहुंचे।
अधिशासी अधिकारी राकेश अरोड़ा ने राजगढ़ के सभी नागरिकों से नीले और हरे रंग के डस्टबिन का सही उपयोग करने की अपील की। उन्होंने समझाया कि नीले डस्टबिन में सूखा कचरा और हरे डस्टबिन में गीला कचरा डालना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल नगरपालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
कार्यक्रम के दौरान जोगेंद्र झाझरिया, गोपाल शर्मा, रामवतार बरासरिया, प्रमोद पूनिया, सांवरमल स्वामी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर राम कुमार घोड, कृष्ण भाकर, सुरेश मुदगल, सतबाला रोहिल्ला और पूरा नगरपालिका स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छ भारत मिशन की शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी नागरिकों ने ‘स्वच्छ राजगढ़, स्वस्थ राजगढ़ और सुंदर राजगढ़’ बनाने का संकल्प लिया।