मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम पर मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक सर्वप्रथम त्रिवेणी संगम पहुंचे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को माय भारत भीलवाड़ा द्वारा स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु टी-शर्ट एवं कैप सहित गारबेज बैग एवं माय भारत के बैज दिये गए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एन एस एस की महाविद्यालय की दोनों इकाइयों प्रतिभागियों को स्वच्छता किट प्रदान किए गए। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने त्रिवेणी संगम के मुख्य घाटों एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की एवं प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके उसका उचित निपटान किया गया। प्राचार्य डॉ रजनी गगवानी ने बताया की अमावस्या को ध्यान में रखते हुए अनेक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए पहुंचे इस प्रकार के स्वच्छता आयोजन को देखकर सभी ने स्वच्छता शपथ लेकर अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए संकल्प लिया। एनएसएस प्रभारी मनुराज पुरोहित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन में महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाकर स्वच्छता को अभिन्न अंग बनाने पर बल दिया। नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि सहायक आचार्य शुभम ओझा ने अपने विचार रखते हुए शास्त्री जी की सादगी को जीवन का मूल मंत्र बना कर नवीन उंचाईयों को पाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी पीयूष भैड़ा ने स्वच्छता ही संस्कृति, स्वच्छता ही संस्कार विषय पर बौद्धिक प्रदान किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य भवानी सिंह गुर्जर, राहुल मीणा, कुलदीप टैलर, आफाक अन्सार व स्वयंसेवक दीपिका सेन, नेहा सेन, राधाकिशन खटीक, प्रियांशु स्वर्णकार, मुकेश धाकड़, रवि सालवी,सोनू बैरवा, अभिमन्यु यादव, यश कुमार टेलर अनेक युवाओ ने भाग लिया।