(दीपक राठौर)
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|बिजोलिया पुलिस थाने में शुक्रवार शाम को 5:30 बजे दीपावली के त्यौहार को लेकर सीएलजी की बैठक तहसीलदार ललित डीडवानिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई | जिसमें थाना प्रभारी उगमाराम सैनी ने यातायात व्यवस्था को लेकर बताया कि 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक तेजाजी का चौक, बोहरा जी की बगीची, पंचायत चौक में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा और दुकानदार अपनी दुकान के आगे अधिक सामान नहीं रखें |
बैठक में मुख्य मुद्दा पटाखे व्यवसाय के स्थान को लेकर काफी विचार हुआ जैसलमेर की घटना का भी जिक्र हुआ
स्थान परिवर्तन को लेकर शक्ति नारायण शर्मा ने प्रस्ताव रखा की पथिक क्लब, सामुदायिक भवन,पुलिस थाने के बाहर अगर दुकान लगाई जाती है तो प्रशासन इस पर विचार करें|
लेकिन तहसीलदार ने बैठक में बताया कि जहां का लाइसेंस है वहीं पर ही दुकान लगाने का नियमानुसार प्रावधान है|
वही आज पटाखे व्यवसाईयों ने सारे 18 अस्थाई लाइसेंस प्रशासन के पास जमा करा दिए हैं और उनके पास जो पटाखे की सामग्री है वह दीपावली बाद वापस जहां से ले वहां पर पहुंचा दी जाएगी| इसको लेकर ज्ञापन भी दिया
बैठक में व्यापार संघ के काफी संख्या में व्यापारी वर्ग और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे |
वही बिजोलिया अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल का कहना है कि –
पटाखा व्यवसायों के लिए नि:शुल्क जगह, पानी और बिजली की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी और सुबह 11:00 बजे तक जो लोग लाइसेंस की कॉपी नगर पालिका मे जमा में करा देंगे उन्हें लॉटरी के माध्यम से स्थान आवंटित कर दिया जाएगा|


