संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी। स्मार्ट हलचल|स्थानीय पुलिस थाना परिसर में रविवार शाम सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी दीनदयाल वैष्णव ने की। बैठक में आगामी विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में खुलेआम शराब पीने वालों द्वारा गली-मोहल्लों में उत्पात मचाने की शिकायतें रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में 24 घंटे अवैध शराब की बिक्री जारी है, जिससे आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना था कि हाल ही में युवा दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया था, लेकिन अवैध शराब की खुलेआम बिक्री से यह अभियान केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। बैठक में प्रेमनारायण तिवारी, अमित गौतम, कैलाश भील, महावीर नागर, गुलाबचंद नागर सहित अन्य सीएलजी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।













