बिजोलिया : क़स्बे के पुलिस थाने में शनिवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी लोकपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में आगामी त्योहारों पर चर्चा के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा हुई । थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बैठक में दोनों पक्षों से सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट नहीं डालने की अपील की है और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की माँग की है । सिंह ने सोशल मीडिया पर ग़लत पोस्ट डालने एवं माहौल ख़राब करने वालो पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी है । थानाधिकारी सिंह ने आतिशबाजी के दौरान रॉकेट एवं बंब से खेतों में पड़ी सूखी फसल का ध्यान रखने एवं आगजनी जैसी घटनाओं से सुरक्षा का ध्यान रखने की भी बात कही । बैठक में शिव चंद्रवाल , रमेश गुरुजी , शक्तिनारायण शर्मा , राजु तंवर , एडवोकेट सुनील जोशी , नरेश सोनी ,अनिल खटिक सहित कई सदस्य मोजूद रहे ।