अजीज भाटी
रोपां:- 18 अक्टूबर पारोली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली आदि त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र की शाम को थाना परिसर में शांति समिति की आयोजित बैठक में कहा कि सभी भाईचारे अमन चैन शांति से रहें। किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर टिप्पणी से दूर रहें। अगर किसी की भावनाओं को आहत करने की नियत से पोस्ट की गई तो पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। यदि ग्रुपों में भी पोस्ट डाली जाती हैं तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कोठाज सरपंच गोपाल सिंह, रामलखन सुवालका, देवकिशन सुथार, हाजी उस्मान, सोनू पाराशर, जाकिर लोहार, शराफत लोहार, रंगलाल मेघवंशी, महावीर, सरला शर्मा, सहित सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद था।