भीलवाड़ा । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिटी कोतवाली में शांति एवं कानून समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ज़िला कलक्टर संधु द्वारा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों की समीक्षा की गई साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान, जिला कलक्टर संधु ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। उन्होंने पुलिस विभाग को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दिये। ज़िला कलेक्टर ने शहर में उच्चतम साफ़ सफ़ाई सुनिश्चित करने एवं आवारा पशुओं के प्रबंधन हेतु नगर निगम को पाबंद करने की बात कही । बैठक में ज़िला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने जिले में सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की साथ ही यातायात व्यवस्था बेहतर करने हेतु मुख्य चौराहों एवं गलियों में ट्रेफिक जाप्ता बढ़ाने की बात कही । जिला कलक्टर संधु ने समिति सदस्यों से जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन , सी ओ सिटी मनीष बड़गुर्जर , प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन , थाना प्रभारी गजेंद्र नरुका सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।