विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित :-पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन वी बढ़ता पृथ्वी का तापमान आज की ज्वलंत समस्या है।
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।भुसावर पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन वी बढ़ता पृथ्वी का तापमान आज की ज्वलंत समस्या है। पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना अधूरा उपाय है क्योंकि मानव गतिविधियों लगभग 38 अब टन अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड का वायुमंडल में योगदान कर रही है जिससे पृथ्वी पेड़ और समुद्र द्वारा सुखना संभव नहीं है विश्व खाद्य आवश्यकताओं को देखते हुए पृथ्वी पर अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड को सूखने लायक पेड़ लगाना मुश्किल काम है अतः हमें आधिकारिक पेड़ लगाने व उनकी सुरक्षा करने के साथ भौतिक सुविधाओं का प्रयोग कम करना तथा उनकी सुरक्षित विकल्प ढूंढ़ने होंगे यह कहना है कृषि महाविद्यालय भुसावर के डीन डॉक्टर उदयभान सिंह का डॉक्टर उदयभान सिंह 5 जून 2024 बुधवार को कृषि महाविद्यालय एवं शाहिद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यतेन्द्र पाण्डेय् ने कहा कि हम शाकाहार अपनाये ताकि दाल व अन्य फसलों उत्पादन को बढ़ावा मिल सके ,यह पर्यावरण के अनुकूल है। डॉ विनोद भटेश्वर ने कहा कि हमें सौर ऊर्जा व कार्बनिक खेती अपनाने की आवश्यकता है हम अपने पर्यावरण को प्रदूषण ही न करें, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व हरा भरा रखने की आदत डालें।
भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन———-
कृषि महाविद्यालय एवं शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन के सहित तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रकृति पर्यावरण का ही अंग है। यदि पर्यावरण अस्वस्थ है तो हमारा बीमार होना भी निश्चित है प्लास्टिक का प्रयोग कम करें खेती में रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक के प्रयोग में कटौती करें सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के उपयोग को औद्योगिक प्रदूषण रोकने से आधुनिक तकनीकी अपनावे आधिकाधिक पेड़ लगाये!
जिसमें छात्र सुनीता हरितवाल प्रथम, छात्र निश्चित श्रीवास्तव द्वितीय एवं छात्र अन्नु पलसानिया तृतीय के लक्ष्य शर्मा, अनुराग सैनी व तेजाराम ने भी अपने विचार व्यक्त किये! महाविद्यालय परिसर में लगैगे 101 पौधे — शाहिद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन यतेन्द्र पाण्डेय् ने कृषि महाविद्यालय परिसर में लगाने हेतु फल एवं छायादार 101 पौधे आगामी वर्षा ऋतु में उपलब्ध कराने की बात कही! जिसका महाविद्यालय परिवार ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।