बीगोद@ स्मार्ट हलचल/कस्बे से नंदराय गांव तक मेगा हाईवे का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है जिससे करीब एक महीने से सड़क मार्ग बंद होने से राहगीरों को दिक्कत हो रही है।
हाईवे निर्माण में क्रॉसिंग नालों पर पाइप रखने के लिए सड़क मार्ग को खोद रखा है। नालों के लिए दीवार भी बनाई जा रही है जिसमे घटिया निर्माण से अभी से दरारें आने लगी है।
स्थानीय निवासी मुकेश पहाड़िया ने बताया की नालों के निर्माण के लिए बनाई जा रही दीवार में घटिया निर्माण हो रहा है जिसकी शिकायत भी विभाग से की गई।
बारिश का मौसम शुरू हो गया है और सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिससे निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कत हो रही है।
इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सोहन बैरवा ने बताया की घटिया निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी और सड़क निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।