Homeराजस्थानकोटा झालावाङसफाई अभियान मैं पार्षद ने किया सभापति, आयुक्त व कर्मचारियों का सम्मान

सफाई अभियान मैं पार्षद ने किया सभापति, आयुक्त व कर्मचारियों का सम्मान

स्मार्ट हलचल,बूंदी। बेहतरीन बूंदी मेघा सफाई अभियान मैं पार्षद मनिता दाधीच व पूर्व पार्षद जितेन्द्र दाधीच द्वारा सभापति आयुक्त व सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। इस दोरानं सफाई अभियान में वार्ड की समुचित नालियों की सफाई, सड़कों पर झाड़ू लगाया। मेघा सफाई अभियान के दौरान सभापति मधू नुवाल व आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली द्वारा सफाई कार्य करवाया गया। पूर्व पार्षद जितेंद्र दाधीच द्वारा सभापति मधु नुवाल,आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली, जमादार अभिषेक राजोरिया, ,हीरालाल नकवाल व राकेश कचोटिया व अभियान  के समस्त सफाई कर्मचारियों का पूर्व पार्षद जितेंद्र दाधीच द्वारा माला पहनाकर मुंह मीठा करा कर सम्मान किया। इस अभियान में समस्त वार्ड वासियों जिसमें शंभू दाधीच, रामप्रसाद मीणा, हरजी लाल प्रजापत, काली सिंदी, महावीर जैन, आदि ने  सफाई अभियान की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -