Homeराष्ट्रीयमध्यप्रदेशम.प्र. विधानसभा अध्यक्ष का मैहर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष का मैहर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

दिनेश यादव

स्मार्ट हलचल,मैहर| मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम एवं सतना सांसद गणेश सिंह का मैहर दीनदयाल कार्यालय पास हुआ भव्य स्वागत। जहां इस मौके पर भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तत्पश्चात आदर्श वॉलीबॉल क्लब मैहर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट एमपी बिरला कप का, महिलाओं का फाइनल मैच हरियाणा करनाल, और पुणे के बीच प्रारंभ हुआ,इस बीच मुख्य अतिथि,विधानसभा अध्यक्ष गिरीस गोतम, सांसद सतना गणेश सिंह,संजय राय, बम बम महाराज, केसी जैन,गुड्डू चौरसिया,जीतू गोतम,पारसनाथ तिवारी सहित सभी कार्यकर्ता रहे मौजूद तत्पश्चात जगत जननी मां शारदा के दर्शन कर किए पूजन अर्चन और मैहर से हुए रवाना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -