अलीगढ़ थाना पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम,
महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट :स्मार्ट हलचल/अलीगढ़ थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व एक ही रात्रि में अज्ञात चोरों ने धमाचौकड़ी मचाते हुए तीन मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी थी, घटना के पांच दिन बाद भी अलीगढ़ थाना पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम रही है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है ।वहीं आमजन अपने घर परिवार मकान धन संपत्ति को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहा है। वही पीड़ित परिवारों में पुलिस के उदासीनता पुर्व रवैए को लेकर दिनों दिन असंतोष व्याप्त होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार विगत सप्ताह शुक्रवार रात्रि को चौरू ग्राम पंचायत के अंतर्गत सहिदाबाद में अज्ञात चोर गिरोह ने रामधन मीणा के मकान के पीछे की दीवार का लोहै का जंगला तोड़कर कमरे में रखें दो बक्से से लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।इसी तरह चोरों ने इसी गांव में भागीरथ मीना के मकान में जिस कमरे में परिवार सौ रहा था उस कमरे की कुंदी लगाकर परिवार को बंद करके आराम से दुसरे कमरे में रखें जेवरात एवं नगदी चुराकर ले गए। परिवार को घटना की जानकारी ही सुबह लगी।इसी तरह चोरों ने पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती दे डाली अलीगढ़ पुलिस थाने पास ही करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर ही फॉरेस्टर के मकान से करीब तीन लाख रुपए की नगदी चूरा ली। थाना क्षेत्र में एक ही रात्रि में चोरों द्वारा तीन तीन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस द्वारा की जाने वाली रात्रि गस्त की भी पोल खोल कर रख दी है।
इनका कहना है
शीघ्र चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हुआ तो जिला पुलिस अधीक्षक टोंक, एवं पुलिस महानिदेशक अजमेर को ज्ञापन देकर चोरों को पकड़ने की मांग करेंगे।
पुर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा
इनका कहना है
चोरों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं की संदिग्ध लोगों से पुछताछ भी की गई है।
अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा