Homeराजस्थानअलवरक्लस्टर लेवल योगा ओलम्पियाड स्वामी विवेकानन्द राज मॉडल स्कूल ने मारी बाजी

क्लस्टर लेवल योगा ओलम्पियाड स्वामी विवेकानन्द राज मॉडल स्कूल ने मारी बाजी

बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल किशनगढ़ (अलवर) में क्लस्टर लेवल योगा ओलम्पियाड का आयोजन 30 नवम्बर 2024 को किया गया था। जिसमें क्लस्टर की सभी 10 मॉडल विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। स्थानीय विद्यालय के विद्यालय इंचार्ज अजय कुमार गोठवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय ( स्वामी विवेकानन्द राज मॉडल स्कूल ब्लॉक बानसूर ) के प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जूनियर गर्ल्स में तनुजा गुर्जर एवं नेहा गुर्जर ने प्रथम स्थान एवं सीनियर वर्ग में खुशी यादव एवं तन्वी जांगिड ने प्रथम स्थान तथा जूनियर बॉय में हिमांशु एवं अयान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता की तैयारी विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार बंसल के नेतृत्व में प्रभारी द्वारा करवाई गई। इस अवसर पर सोमवार को विद्यालय में प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के प्रभारी दीपक कुमार भालोठिया एवं मृगांग मिश्रा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES