Homeभीलवाड़ामुख्यमंत्री 29 को आयेगें, गृहराज्य मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री 29 को आयेगें, गृहराज्य मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम मालासेरी पहुंचे, सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान श्रीदेवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी और श्री सवाई भोज मंदिर में बुधवार को गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी शुक्रवार 29 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गृहराज्य मंत्री बेढम ने मालासेरी डूंगरी पहुंचकर भगवान श्रीदेवनारायण के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और कहा कि यह स्थल गुर्जर समाज के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। यहां पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां सुदृढ़ रूप से सुनिश्चित की जाएंगी। गृहराज्य मंत्री बेढम ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 29 अगस्त, भादवी छठ के दिन मालासेरी डूंगरी और सवाई भोज मंदिर का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे भगवान श्रीदेवनारायण और सवाई भोज के दर्शन करेंगे तथा समाज के लोगों से संवाद करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम के दौरे के दौरान व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। बेढम ने मालासेरी और सवाई भोज तीर्थ स्थल पर बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है, ऐसे में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। बेढम ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरे गुर्जर समाज और जिले के लिए गौरव का अवसर है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
श्रीदेवनारायण भगवान की जन्मस्थली मालासेरी और सवाई भोज मंदिर पर गृहराज्य मंत्री के इस दौरे के साथ ही मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शुक्रवार को होने वाले इस दौरे को लेकर श्रद्धालुओं और समाजजनों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश, आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह, तहसीलदार जय सिंह और पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

महंत सुरेशदास जी ने की अगवानी–
सवाई भोज मंदिर पहुंचने पर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत मंदिर महंत सुरेश दास महाराज ने किया। यहां पर एक घंटे तक मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। महंत ने कहा कि यह तीर्थस्थल पूरे देश में गुर्जर समाज की आस्था का केंद्र है और मुख्यमंत्री के आगमन से इस स्थल की महत्ता और भी बढ़ेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES