विक्रम सिंह
काछोला -7 जनवरी 2025 :- राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काछोला परिसर में हुआ ।
शिविर का शुभारंभ काछोला सरपंच रामपाल बलाई ,विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी,डॉ राहुल यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मेघवंशी ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया ।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल यादव ने बताया कि चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाँव -गाँव तक स्वास्थ्य सेवाए मुहैया करवाने के उद्देश्यों से काछोला स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में 525 मरीजों ने ओपीडी सेवाओ सहित 30 वर्ष से अधिक उम्र वालो की एनसीडी स्क्रीनिंग,बीपी शुगर टीबी स्क्रीनिंग, आभा बनाओ डिजिटल हो जाओ अभियान के तहत आभा आईडी बनाई, टेली मेडिसिन आयुर्वेद सेवाएं,आयुष्मान कार्ड वितरण,मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य सेवाएं,और निकश्य मित्र बनाए आदि सेवाओं को हर नागरिक तक सुलभ गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई! क्रिटिकल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर रेफर किया गया ।
इस अवसर पर डॉ महेश गौतम,डॉ मीनू वर्मा,टीबी सुपरवाइजर लक्ष्मण लाल मीणा,सेक्टर सुपरवाइजर भेरू लाल गुर्जर,सीएचओ चांदमल रेगर ,नर्सिंग ऑफिसर विनोद मीणा सुशील कुमार सोमाणी,लेब टेकनीशियन मुकेश मीणा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमित्रा तिवाड़ी सुषमा सरण,ममता मीणा, कंचन टेलर,सतवंती सहित सेक्टर की समस्त आशा सहयोगियों ने शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं दी ।