Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सीएम भजनलाल की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत हुए हमलावर, कहा...

सीएम भजनलाल की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत हुए हमलावर, कहा शान्त चित्तौड़गढ़ को अशांत करने की कोशिश

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य मोक्ष धाम चौराहे रोड पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है दिन दहाड़े मुख्य सड़क पर जहां बड़ी संख्या में आवागमन रहता है वहां एक व्यवसायी पर हुई फायरिंग की घटना बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। आए दिन अपराध की घटना से प्रतीत होता है कि चित्तौड़गढ़ जैसे शांत शहर में अशांति का माहौल बनाया जा रहा है पूर्व में भी बजरी माफियाओं द्वारा गोलीबारी हुई, कपासन में सूरज माली जैसा प्रकरण हुआ जिससे यहां की कानून व्यवस्था लचर होती दिखाई दे रही है, अपराधियों के हौसले बुलंद है। चित्तौड़गढ़ के साथ साथ राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि आखिर किसके संरक्षण में ये अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं? क्या राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है? आम जनता का असुरक्षित महसूस करना और अपराधियों का बेलगाम होना राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है।इतनी दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह स्थिति पहले कभी नहीं थी। स्थानीय जनप्रतिनिधि कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे यहां अपराधियों का शासन चल रहा है शान और स्वाभिमान वाले जनप्रतिनिधि भी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चुप है, उन्होंने चित्तौड़गढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर भी चिंता जताई है, ओर कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, उन्‍होंने इस घटना का पर्दाफाश कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES