भीलवाड़ा । राज्य सरकार ने राजस्थान टेक्सटाईल एंड अपेरल पोलिसी 2025 जारी कर दी है जिससे भीलवाड़ा की टेक्सटाईल इंडस्ट्री को बड़ा फायदा मिलेगा । सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा ट्रेड फेडरेशन ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के साथ इस पोलिसी के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर सुझाव व प्रस्ताव रखे थे जिनपर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर भीलवाड़ा उद्योग जगत को बड़ी राहत प्रदान की है। साँसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पोलिसी से भीलवाड़ा में पांच हजार करोड़ तक का निवेश बढ़ेगा । उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध होगी व नए उद्योगों के प्लांट लगाने पर भूमि रूपांतरण शुल्क भी नही लगेगा इससे कपड़ा कारोबार को नई ऊंचाई छूने में मदद मिलेगी व टेक्सटाईल जगत को प्रगति के पंख लगेंगे । भीलवाड़ा जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। भीलवाड़ा जिले का उत्तरोत्तर विकास होगा। राजस्थान सरकार वस्त्र व परिधान के क्षेत्र में प्रदेश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रुप में स्थापित करना चाहती है।।