बूंदी । स्मार्ट हलचल/बूंदी शहर में पुराना माटुंदा रोड क्षेत्र में सीएम जन आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवास गृहों , टाउन हॉल, बाईपास के सीसी सड़क का शनिवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पुराने माटुंदा रोड क्षेत्र में सीएम जन आवास योजना अंतर्गत तैयार किया जा रहे आवास गृहों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए की जिन आवास गृहों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनमें पानी, बिजली, गार्डन चारदीवारी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द मुहैया कराई जावे, ताकि लाभार्थियों को इन की सुविधा मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए की जिन आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें लाभार्थियों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इनमें पार्क चार दिवारी सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सीसी सड़क और टाउन हॉल के निर्माण कार्य को गति प्रदान की जावे ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। इस दौरान जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के द्वारा शहर में करवाई जाए नालों के निर्माण कार्य का अवलोकन कर प्रगति भी जानी।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी अरुणेश शर्मा, सहायक अभियंता दिनेश मीणा, दीप्ति पाटनी आरयूआईडीपी के अधिकारी मौजूद रहे।