Homeभीलवाड़ामांडलगढ़ में मुख्यमंत्री के स्वागत की भव्य तैयारियां: 10 हजार की क्षमता...

मांडलगढ़ में मुख्यमंत्री के स्वागत की भव्य तैयारियां: 10 हजार की क्षमता वाला डोम तैयार, हेलीपैड का काम युद्धस्तर पर जारी

बड़ी तैयारी:

  • भव्य पंडाल: 10 हजार लोगों के लिए वाटरप्रूफ डोम तैयार।
  • हेलीपैड: PWD की टीम दिन-रात हेलीपैड निर्माण में जुटी।
  • निरीक्षण: एसडीएम मनमोहन शर्मा व पुलिस अधिकारियों ने परखी व्यवस्थाएं।

स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़

मुख्यमंत्री के मांडलगढ़ आगमन को लेकर प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। प्रस्तावित दौरे को सफल बनाने के लिए मांडलगढ़ प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग आपसी समन्वय के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

विशाल डोम और सुरक्षा घेरा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का मुख्य स्थल बनाया गया है। यहाँ 10 हजार लोगों के बैठने के लिए विशाल डोम तैयार किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन (डिप्टी बाबू लाल विश्नोई) द्वारा रूट चार्ट और सुरक्षा घेरे को लेकर रणनीति तैयार की गई है।

अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश

उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने निर्माण कार्यों की प्रगति देखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि पेयजल, विद्युत और स्वच्छता व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान PWD एक्सईएन सोहन लाल बैरवा और शाजिद़ ख़ान भी मौजूद रहे, जिन्होंने हेलीपैड और मंच निर्माण की तकनीकी जानकारी साझा की।

तैयारियों की मुख्य टीम पद
श्री मनमोहन शर्मा उपखण्ड अधिकारी (SDM)
श्री बाबू लाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक (डिप्टी)
श्री सोहन लाल बैरवा एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी
श्री शाजिद़ ख़ान एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मांडलगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने भी पूर्ण सहयोग और समन्वय का आश्वासन दिया है ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES