जिले के सभी चिकत्सा संस्थानों पर पौधरोपण कर मनाया डाक्टर्स डे
जनस्वास्थ्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों को डॉ सामर ने दी शुभकामनाएं
बूँदी-स्मार्ट हलचल/ राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सकों को उनके अथक परिश्रम व समर्पण के लिए डॉ सामर ने शुभकामनायें दी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.ओ पी सामर ने कहा कि “डॉक्टर न केवल रोगों का इलाज करते हैं, बल्कि समाज में विश्वास और जीवन का संचार करते हैं। डॉक्टर्स डे उन सभी चिकित्सा योद्धाओं को समर्पित है, जिन्होंने अपने ज्ञान और सेवा भाव से जनमानस के जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है।”
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों मै जिले के सभी चिकत्सा संस्थानो पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान, हरियालो राजस्थान के तहत डॉक्टर्स डे मनाया गया, इस अवसर पर चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए और उनके अनुभव साझा किए गए।
कार्यक्रम में अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल कर्मियों ने भी भाग लिया और चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सामर ने कहा कि “पिछले वर्षों में कोविड-19 से लेकर मौसमी बीमारियों तक, हमारे चिकित्सकों ने दिन-रात सेवाएं देकर यह सिद्ध किया है कि वे वास्तव में ‘धरती के देवता’ हैं।”
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ और आमजन को डॉक्टरों का सम्मान करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग की अपील की गई। सीएमएचओ डॉ सामर द्वारा शहरी चिकत्सा संस्थान सहित स्वस्थ्य भवन मै पौधरोपण किया गया!


