Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसीएमएचओ ने अस्पताल में किया आकस्मिक निरीक्षण, चिकित्सकों को दिए आवश्यक दिश...

सीएमएचओ ने अस्पताल में किया आकस्मिक निरीक्षण, चिकित्सकों को दिए आवश्यक दिश निर्देश

बूँदी- स्मार्ट हलचल|प्रमुख शासन सचिव द्वारा मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के निर्देशों की पालना में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. सामर ने जिला अस्पताल बूँदी के दवा वितरण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने रोगियों की पर्चियों की ऑडिट कर चिकित्सकों को स्पष्ट, सटीक और मरीज की बीमारी के अनुरूप पर्ची लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवा पर्ची मरीज के इलाज की प्रथम कड़ी होती है, इसलिए इसमें कोई त्रुटि या अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए।

डॉ. सामर ने निरीक्षण के दौरान दवा वितरण व्यवस्था, फार्मासिस्टों द्वारा की जा रही दवा आपूर्ति, स्टॉक रजिस्टर, मरीजों को दी जाने वाली निशुल्क दवाओं की उपलब्धता सहित अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने फार्मासिस्टों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज को निर्धारित दवाएं समय पर और सही मात्रा में दी जाएं, साथ ही स्टॉक की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से दर्ज की जाए।

निरीक्षण उपरांत सीएमएचओ ने जिला अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था, स्वच्छता, लैब, वार्ड और टीकाकरण कक्षों की स्थिति का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्वच्छता और मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ सामर ने जिला अस्पताल की एम्बुलेंसो का निरिक्षण कर आवश्यक उपकरणो की जाँच की और विशेष निर्देश दिए,इसके बाद डॉ. सामर जिला अस्पताल मे चल रहे टीकाकरण प्रशिक्षण सत्र में पहुँचे, जहाँ उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की गुणवत्ता, रिकॉर्ड की शुद्धता और कोल्ड चैन प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जिले में कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे।

डॉ. सामर ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी स्तरों पर समन्वय और पारदर्शिता जरूरी है। उन्होंने चिकित्साकर्मियों को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से जुड़ने का आह्वान किया।

निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा और पीएमओ डॉ. एल. एन. मीणा साथ रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES