भीलवाड़ा / राजस्थान सरकार कार्मिक विभाग (क-3 जांच) ने भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी (सी पी गोस्वामी) को अनियमितताओं के मामले में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। विभाग के शासन उप सचिव सैयद सिराज अली जैदी द्वारा जारी आदेश में बताया कि डॉक्टर गोस्वामी मुख्य चिकित्साएं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच किए जाने हेतु प्रशासनिक विभाग के पत्र दिनांक 26/5/2025 द्वारा सचिव राजस्थान राज्य एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल को जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रतिशत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार डॉक्टर सीपी गोस्वामी सीएमएचओ भीलवाड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और निलंबन काल के दौरान डॉक्टर गोस्वामी का मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव चिकित्साएं स्वास्थ्य विभाग शासन सचिवालय राजस्थान जयपुर कार्यालय में रहेगा। विदित है कि डॉ गोस्वामी के खिलाफ एनएचएम भर्तियों में गड़बड़ी सहित कई तरह की गंभीर शिकायत थी जिसकी जांच प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा की गई थी जिसमें वह दोषी पाए गए थे।