Homeभीलवाड़ासीएमएचओ ने किया मांडल चिकित्सालय का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को देखा मरीजों से...

सीएमएचओ ने किया मांडल चिकित्सालय का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को देखा मरीजों से जाना हाल शौचालय की गंदगी पर जताई नाराजगी

मांडल — मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी पी गोस्वामी ने रविवार को कस्बे के उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सालय की व्यवस्थाओ को देखा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय में पीने के पानी, पंखो, कूलर आदि की जानकारी ली और सख्त लहजे में सभी उपकरणों को अगर खराब हो तो तुरन्त रिपेयर करवाने के लिए कहा। क्यों की अब ज्यो ज्यो तापमान बढ़ेगा लू आदि बीमारियो से ग्रषित लोग चिकित्सालय आएंगे उन्हें उचित हवा पानी मिल सकेगा। साथ ही दवा कक्ष में उचित सफाई नही मिलने पर वहा पर मौजूद कर्मचारियों को रोज सुबह आते ही सफाई करने की बात कही। चिकित्सालय में बने शौचालय में सफाई नही होने और बदबू आने पर नाराजगी जताई और सफाई कर्मी को बुलाकर सफाई करने के लिए बोला गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजो से बात कर उनसे किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो बताने के लिए कहा सभी ने कोई परेशानी नही होने की बात कही । वार्ड में तैनात कर्मचारी से वार्ड में भर्ती मरीजो को जानकारी ली और सभी भर्ती हुए मरीजो के पास उनकी फाइल रखने की बात कही। डॉ गोस्वामी ने बताया बढ़ती हुई गर्मी में लू और तापगात के मामले बढ़ेंगे उसी को लेकर आज उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया जिसमे शीतल हवा के लिए कूलर और पंखो के साथ सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए है। निरक्षण के दौरान ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज माहेश्वरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES