आसींद। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परासोली में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की पहल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत शिक्षा जागरूकता रैली, श्रमदान एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधियाँ आयोजित परासोली, दिनांक 17 अप्रैल गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परासोली में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की पहल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत आज विद्यालय परिवार द्वारा एक प्रेरणादायक शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए खेल मैदान में सफाई अभियान चलाया, पेड़-पौधों को पानी दिया तथा पक्षियों के लिए परींडे भी बांधे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से हुई, जहाँ उप-प्राचार्य मुकेश कुमार मीना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने शिक्षा के महत्व और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। “शिक्षा सबका अधिकार है”, “स्वच्छ विद्यालय, सुंदर विद्यालय”, “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। रैली के उपरांत छात्रों ने विद्यालय परिसर व खेल मैदान में श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की तथा पौधों को पानी देकर हरियाली को संजोने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त पक्षियों के लिए परींडे बांधे गए ताकि गर्मी के मौसम में उन्हें जल की सुविधा मिल सके । प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के इस समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति और जीवों के प्रति करुणा व जिम्मेदारी का भाव भी जरूरी है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और शिक्षा के इस महाअभियान में भागीदार बनें। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने ग्रामवासियों में शिक्षा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।