Homeराज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ में रात्रि बारह बजे से सुबह छः बजे तक सीएनजी की...

लखनऊ में रात्रि बारह बजे से सुबह छः बजे तक सीएनजी की किल्लत,CNG shortage in Lucknow

लखनऊ में रात्रि बारह बजे से सुबह छः बजे तक सीएनजी की किल्लत

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/सीएनजी के दाम पहली बार पेट्रोल से अधिक हो गए हैं। यही नहीं पीएनजी के दामों में भी इजाफा किया गया है। कंपनी ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी बढ़ोतरी के साथ ही पिछले चार दिनों से रात्रि के बारह बजे से सुबह छः बजे तक सीएनजी पेट्रोल पंपो पर सीएनजी मिलना बंद हो जाती है।जिससे आटो चालक व टैम्पू, ओला, ऊबर टैक्सियों की भीसड़ जाम पेट्रोल पंपों पर लग जाती है और आम जनमानस को डीजल पैट्रोल लेने वालों को लंबी भीड़ लग जाती है।
सूत्रों के मुताबिक पता चला पिछले 4 दिनों से पेट्रोल पंपों पर रात्रि 12:00 बजे के बाद सुबह 6:00 तक सीएनजी नहीं मिल पा रही है जिससे ऑटो व ओला उबर टैक्सी ड्राइवर को कोटा निकालना भी भारी पड़ रहा है। एक गरीब आदमी ऑटो का डेली का 400 से लेकर 500 तक का कोटा ऑटो मालिकों को सीएनजी ना मिलने से कोटा नहीं निकाल पा रहा है।
ओला उबर और ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष आर के पांडेय ने पत्रकार को बताया ऑटो ड्राइवर को 12 घंटे का 500 का कोटा प्रतिदिन ऑटो मलिक को देना पड़ता है। और साथ ही साथ लगभग 12 घंटे में 400 की गैस ऑटो में खपत होती है और ऑटो ड्राइवर की मजदूरी 500 लगभग प्रतिदिन जो हो जाती थी आज राजधानी लखनऊ में 12:00 बजे के बाद सीएनजी ना मिलने से एक ऑटो चालक को 1500 कमाने में पसीना निकालना पड़ता है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा अगर ग्रीन गैस कॉरपोरेशन की कमी है तो यह पहले से ही पेट्रोल पंप के मालिकों को पेट्रोल पंप पर एक-एक नोटिस चिपका देना चाहिए था जिससे आम जनमानस को सीएनजी न मिलने से दिक्कतों का सामना न करना पड़ता और उन्होंने यह भी कहा कि अगर राजधानी में सीएनजी की मारा मारी इसी तरह रही तो बेरोजगारी बढ़ जाएगी और बहुत ही समस्या हो जाएगी ऑटो चालकों व ऑटो मालिकों को इस समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार व परिवहन विभाग किस तरीके से निजात पाएंगे या तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES