रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल| भवानी मंडी पुलिस ने लगभग डेढ़ माह पूर्व दर्ज हुए दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे सह अभियुक्त को असम के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की अभियुक्त असम के जंगलों में नाम और पहचान छिपकर फरारी काट रहा था. भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि 13 जून25 को पीड़िता ने थाने में पेश होकर बताया कि वह कुंडी खेड़ा के रहने वाले कालू शर्मा पुत्र रामप्रसाद जाति ब्राह्मण मुझे रास्ते में मिलता था बातचीत करता था फिर उसके बाद मैं कालू शर्मा से बातचीत नहीं की तो कालू शर्मा ने मुझसे कहा कि मेरे से बातचीत किया कर उसके बाद में अगस्त 2024 को दिन में स्कूल से लंच करने चली गई वापस स्कूल आई तो मेरा बैग मुझे क्लास में नहीं मिला तो क्लास में मैं किसी से पूछा तो बताया कि तेरा बेग नितेश शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा ले गया है और मैं बेग लेने के लिए नितेश के मकान पर जा रही थी तो नितेश मिला मैंने कहा मेरा बैग क्यों लाया तो नितेश ने मुझे बताया कि मेरे चाचा कालू शर्मा ने मंगाया था तू ही अंदर मकान में जाकर तेरा बेग ले आ मैं कालू शर्मा के मकान के कमरे में अंदर गई तो कालू शर्मा मिला जिसे मकान का दरवाजा बंद कर जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएं उसके बाद में स्कूल से पढ़कर घर आ रही थी तो रास्ते में माताजी के मंदिर के पास पीछे कालू शर्मा और उसका दोस्त महेश शर्मा निवासी हरनावदा गजा कोटडा का मोटरसाइकिल लेकर आए और कालू शर्मा ने मेरा हाथ पकड़ कर मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और मोटरसाइकिल पर बेठा कर ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया इत्यादि पर प्रकरण दर्ज किया प्रकरण दर्ज के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तिरंगीलाल मीणा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम में गठित की गई प्रकरण दर्ज के बाद से ही सह अभियुक्त महेश शर्मा फरार चल रहा था जिसकी तलाश इलाका थाना और आसपास के क्षेत्र में करते हुए एवं सूचना संकलन और तकनीकी साछय एकत्रित किया जाकर गठित टीम द्वारा आरोपी को असम राज्य के जिला नील बार के पुलिस थाना मुकम्मल के अदा बड़ी कस्बा के जंगलों में पानी के बीच टापूनुमा झोपड़ी में नाम और हुलिया बदलकर प्रकरण में फरारी काट रहे सह अभियुक्त महेश शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा जाति ब्राह्मण निवासी हरनावदा गजा कोटडा थाना पिड़ावा को डिटेन कर लियी जिससे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका थाना अधिकारी स्वयं, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा ,हेड कांस्टेबल रामचंद्र कांस्टेबल सोनू कुमार रवि दुबे महेश की भूमिका रही इसमें विशेष भूमिका अशोक कुमार हेड कांस्टेबल की रही